हल्द्वानी : वार्ता के बजाय पहुँचाया कोतवाली- बल्यूटिया

खबर शेयर करें -

सैफ अली सिद्दीकी

हल्द्वानी। प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उत्तराखण्ड के ज्वलंत मुद्दों पर वार्ता के लिए समय माँगा था। लेकिन वार्ता के बजाय उन्हें गिरफ्तार कर हल्द्वानी कोतवाली ले जाया गया। बल्यूटिया ने कहा कि वो सीएम का विरोध नहीं कर रहे थे सिर्फ उनसे उत्तराखण्ड के विकास मॉडल पर वार्ता चाहते थे।

उनसे सवाल करना व कुछ सुझाव रखना चाहते थे। क्योंकि आज सीएम ने प्रत्येक ब्लाक से पाँच गावों को आदर्श गाँव बनाने की बात कही। एक तरफ गाँव के गाँव खाली हो रहे हैं क्योकि वहाँ कोई सुविधा नहीं दूसरी तरफ सरकारी विद्यालयों की जर्जर हालत तक को सरकार सँभाल नहीं पा रही है। अस्पतालों की साँसे उखड़ रही लोगों की जाने बेवजह जा रही है। आपदा से गाँव तबाह हो रहे हैं और कई लोगों की जान जा चुकी है। ग्रीष्मकाल में जंगलों की आग से भारी तबाही हुई और कई लोग भस्म हो गए। इससे उत्तराखण्ड की साख देश में खराब हो रही है। पहाड़ों में पहले चल रहे विद्यालय, हस्पतालों को सरकार सम्भाल नहीं पा रही है ऐसे में प्रत्येक ब्लॉक से पाँच गाँव को आदर्श ग्राम महज एक जुमला प्रतीत होता है।

बल्यूटिया ने कहा यदि सीएम चाहें तो उत्तराखण्ड के विकास मॉडल जो कि स्व० नारायण दत्त तिवारी का सपना था उसे वह उनसे साझा करना चाहते हैं ताकि सिंगापुर की तर्ज में एक विकसित उत्तराखण्ड अपनी उपस्थिति दुनिया के नक्शे में दर्ज करा सके।

Breaking News