स्वतंत्रता दिवस टेनिस कप 2025: दो दिवसीय प्रतिस्पर्धा का सफल समापन

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी । स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित “रिमझिम टेनिस” स्वतंत्रता दिवस टेनिस कप 2025 का सफल समापन आज किया गया। क्रीड़ा स्थल आप्टिमम टेनिस एकेडेमी, चूनाखान में 15 और 16 अगस्त को आयोजित इस प्रतियोगिता का आयोजन डिस्ट्रिक्ट टेनिस एशोसियेशन, नैनीताल ने किया।

दूसरे दिन हुई मुकाबलों में विभिन्न आयुवर्गों में शानदार खेल का प्रदर्शन देखने को मिला। सिंगल्स इवेंट के तहत 45 वर्ष से कम आयुवर्ग में मानस तिवारी (रामनगर) ने रजत कुमार सती (हल्द्वानी) को 6-4 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। 45+ आयुवर्ग में अमर जगाती (नैनीताल) ने मोहित सिंह राठौर (रामनगर) को 6-3 से पराजित कर ट्रॉफी अपने नाम की। वहीं, 55+ आयुवर्ग में हरीश प्रसाद (हल्द्वानी) ने सिवेश्वर सिंह (नैनीताल) को 7-5 से हराकर विजेता बने।

टीम चैम्पियनशिप के तहत डबल्स इवेंट का फाइनल मुकाबला नैनीताल येलो ने रामनगर को 2-1 से हराकर जीता। इस टीम में अमर जगाती, मानवेंद्र हरबोला, आदित्य चौबे, रवि तेजा जैसे खिलाड़ीयों ने हिस्सा लिया। वहीं, सेमीफाइनल में हल्द्वानी रेड और रूद्रपुर टीमें भी हिस्सा ले चुकी थीं।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि सुमित गोयल, वर्तमान में उपाध्यक्ष यूटीए, देहरादून, ने विजेता खिलाड़ियों एवं टीमों को ट्रॉफी एवं सम्मान पत्र प्रदान किए। इसके साथ ही, नैनीताल के वरिष्ठ टेनिस खिलाड़ी जी.एल.साह को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड, अमर जगाती को टेनिस ऑफ द ईयर 2024-25, और मानस तिवारी को बेस्ट इमप्रूव्ड प्लेयर अवार्ड से सम्मानित किया गया।

जिला टेनिस एशोसियेशन के सचिव हेम कुमार पांडेय ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कई नए खिलाड़ियों की भागीदारी से क्षेत्र में टेनिस खेल के विकास के सकारात्मक संकेत मिले हैं। उन्होंने अतिथि अतिथियों एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह आयोजन आगामी वर्षों में और भी बड़े स्तर पर आयोजित किया जाएगा।

Breaking News