हल्द्वानी : बिज़ी बीज स्कूल में मनाया आजादी का जश्न

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। आजादी के महोत्सव के तहत जज फार्म स्थित बिजी बीज स्कूल के बच्चों द्वारा रैली निकाली गई। विद्यालय की निर्देशिका रश्मि रौतेला, सह संस्थापक अश्विनी सारस्वत, प्रधानाध्यापिका अनिका वर्मा ने ध्वजारोहण किया। रश्मि रौतेला ने बच्चों को 15 अगस्त के महत्व को बताते हुए गुलामी से लेकर आजादी तक के सफर को विस्तार से बताया और उन्होंने कहा कि स्कूल के बच्चों को देशभक्तों के बारे में जानना जरूरी है।

जश्न आज़ादी

इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी कक्षा 05 के बच्चों ने स्वतंत्रता दिवस की भाषण के माध्यम से जानकारी दी। बाकी कक्षाओं के बच्चों ने देश भक्ति गीत गाया और विभिन्न गतिविधि भी की गई।

इस कार्यक्रम में प्रधानाध्यापिका अनिका वर्मा ने कहा कि स्कूल में ऐसा कार्यक्रम होने से बच्चों को नई दिशा भी मिलती है। इस कार्यक्रम में मंजरी मेहरा, स्नेहा भट्ट, दशमीत कौर, प्रिया जोशी, मनीषा रावत, गरिमा लोहानी , श्रद्धा रौतेला, वर्षा सहदेव , रीना आर्य, गरिमा सेठी, गुरनीत कौर, प्रभा रजवार, आयुषी ढोढियाल, ज्योत्सना आर्य, चंद्रशेखर, सारिका मैसी आदि उपस्थित रहे।

Breaking News