हल्द्वानी : ट्रक ओनर्स और ट्रांसपोर्ट की अनिश्चितकालीन हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड देवभूमि ट्रक ओनर महासंघ के तत्वाधान में ट्रक ओनर्स एवं ट्रांसपोर्ट की अनिश्चितकालीन हड़ताल आज दूसरे दिन भी जारी रही. जिसमें प्रदेशव्यापी हड़ताल में सभी गाड़ियों के पहिए बंद रहे कल रात पुलिस द्वारा रानीबाग तिराहे से हम सभी को बुध पार्क भेज दिया गया.

और आगे का धरना बुद्ध पार्क में ही संचालित होगा. जो आल उत्तराखंड मोटर ट्रांसपोर्ट यूनियन के बैनर तले देवभूमि ट्रक ओनर्स महासंघ द्वारा प्रदेश व्यापी हड़ताल में सभी के द्वारा सहयोग किया गया. दूसरे दिन भी धरना बैठक में महासंघ अध्यक्ष राकेश जोशी भास्कर जोशी राकेश कुमार जोशी ललित पाठक वीरेंद्र सिंह भगवान मेरा हरिश मेहता जय उप्रेती गिरीश मेलकानी ललित भायला ललित मोहन शर्मा राकेश जोशी विक्रम बिष्ट और सभी सदस्य मौजूद रहे.

Breaking News