शिवालिक स्कूल में पीएसए अंडर 14 नाइन ए बालक और बालिका टूर्नामेंट का शुभारंभ

खबर शेयर करें -

आज शिवालिक इंटरनेशनल स्कूल में पी एस ए हल्द्वानी द्वारा आयोजित अंडर 14 बालक एवं बालिका फूटबाल टूर्नामेंट का शुभारम्भ हुआ।

इस टूर्नामेंट में बालक वर्ग में कुल 24 टीमें और बालिका वर्ग में 5 टीमें भाग ले रही है। इस टूर्नामेंट का उद्धघाटन पी एस ए के अध्यक्ष कैलाश भगत, सचिव सौरभ पाठक, शिवालिक इंटरस्कूल के चैयरमेन रमेश शर्मा, सिंथिया स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ प्रविंद्र रौतेला, वीरेंद्र सिंह परिहार, चीफ कोच हॉकी ऑथिरिटी ऑफ इंडिया ने द्वीप प्रज्वलित कर किया। पी एस ए के अध्यक्ष कैलाश भगत ने खिलाड़ीयो को प्रेरित करते हुए कहा कि खेल सिर्फ शारीरिक फिटनेस का ही माध्यम नही है बल्कि यह टीम वर्क, नेतृत्व और अनुशासन की भी सीख देता है।

उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी टीमों को शुभकामनाए दी। प्रधानाचार्य पी एस अधिकारी ने सभी खिलाडिय़ों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सकारात्मक मानसिकता न सिर्फ हमारी पढ़ाई में मदद करती है बल्कि जीवन के हर पहलू में सफलता पाने का मार्ग खोलती है।इसलिए हमें अपनी सोच को सकारात्मक बनाना होगा, ताकि हम अपनी पूरी क्षमता को पहचान सके और किसी भी परिस्थिति में खुद को कमजोर महसूस न करे। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य खिलाडिओ में खेल भावना और प्रतिस्पर्धात्मकता को बढ़ावा देना है। यह टूर्नामेंट 15 नवंबर तक खेला जाएगा। जिसमे शहर के कई स्कूल की टीमें एक दूसरे के खिलाफ मुकाबला करेंगी। इस आयोजन से बच्चो को अपनी खेलकूद की क्षमताओ को निखारने का एक बेहतरीन अवसर मिलेगा।

आज खेले गये मैचो के परिणाम निम्न प्रकार रहे बालक वर्ग अंडर 14 प्रथम मैच सरस्वती एकेडमी और जस गोविन के बीच खेला गया। जिसमे जस गोविन स्कूल ने सरस्वती एकेडमी को 2-1से पराजित किया। द्वितीय मैच दूसरा मैच दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल और निर्मला कान्वेंट के बीच खेला गया जिसमें दीक्षांत स्कूल ने निर्मला कान्वेंट को 2-1 से पराजित किया।

तृतीय मैच औरम द ग्लोबल स्कूल और डीपीएस स्कूल के मध्य खेला गया जिसमें डीपीएस स्कूल ने औरम द ग्लोबल स्कूल को 1-0 से पराजित किया। चतुर्थ मैच– चौथा मैच हीरा कुंवर स्कूल और शैंमफोर्ड स्कूल के मध्य खेला गया जिसमें शैंमफोर्ड स्कूल ने हीरा कुवर स्कूल को 2-0 से पराजित किया। पंचम मैच पांचवा मैच शिवालिक इंटरनेशनल स्कूल और केवीएम स्कूल के बीच खेला गया जिसमें शिवालिक स्कूल ने केवीएम स्कूल को 3-0 से पराजित किया। छठा मंच छठा मैच टैगोर स्कूल और व्हाइट स्कूल के बीच खेला गया जिसमें व्हाइट स्कूल ने टैगोर स्कूल को 2-0 से पराजित किया। सप्तम मैच सातवां मैच एआरपी स्कूल और एबीएम स्कूल के बीच खेला गया जिसमें एबीएम स्कूल ने एआरपी स्कूल को1-0 से पराजित किया। अष्टम मैच आठवां मैच निमोनिक स्कूल और सिंथिया के बीच खेला गया जिसमें सिंथिया स्कूल ने निमोनिक स्कूल को 3-0से पराजित किया।

नवंम मैच नवा मैच बी एल एम स्कूल और जसगोविंन स्कूल के बीच खेला गया जिसमें बी एल एम स्कूल ने जस गोबिन स्कूल को 3 -0 से पराजित किया। दसवां मैच दसवां मैच डॉन बॉस्को स्कूल और दीक्षांत स्कूल के बीच खेला गया जिसमें डॉन बॉस्को स्कूल ने दीक्षांत स्कूल को 1-0 से पराजित किया। 11वां मैच 11वां मैच शिवालिक स्कूल और हेरिटेज स्कूल के बीच खेला गया जिसमें शिवालिक स्कूल 3-0 से विजयी रही। बालिका वर्ग के खेले गए मुकाबले में सिंथिया स्कूल ने हीरा कुअर के मध्य खेला गया जिसमें हीरा कुअर स्कूल 1-0 से विजयी रहा। बालिका वर्ग के एक अन्य मुकाबले में क्वींस पब्लिक स्कूल ने टैगोर पब्लिक स्कूल को 1-0 से पराजित किया।

इस अवसर पर नीलम शर्मा, नमिता जोशी, उमेश पंत, अनंतनीर शर्मा, आकृति शर्मा, देवेंद्र अधिकारी, सुनील बिष्ट, जगत सिंह धामी, मुकेश पाल, दया अधिकारी सहित खेल प्रशिक्षक शिक्षकगण और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Breaking News