हल्द्वानी : फेमस होने की चाहत में ऐसी स्टंटबाजी_पुलिस ने उतारी ख़ुमारी..

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी की नैनीताल रोड पर एक युवक को अर्धनग्न हालत में बाइक पर स्टंटबाजी करना भारी पड़ गया। मशहूर होने की चाहत में श्याम हवालात तो पहुंचा ही साथ ही उसकी स्पोर्ट्स बाइक को पुलिस ने सीज कर दिया है।

एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने सभी थाना प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सख्ती के साथ चेकिंग के अलावा स्टंटबाज़ों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

जिसके चलते पुलिस द्वारा बिगड़ैल बाइकर्स पर पैनी नजर रखी जा रही है।

ऐसा ही एक मामला हल्द्वानी के नैनीताल रोड पर सामने आया है। जिसमें शर्ट उतार कर अर्धनग्न हालत में एक बाइक सवार का स्टंट किए जाने का वीडियो हल्द्वानी पुलिस की जानकारी में आया।

जिस पर संज्ञान लेते हुए हल्द्वानी कोतवाल राजेश यादव द्वारा कार्यवाही की गयी है। बाइकर श्याम सिंह निवासी तोला रैकूनी रीठा साहिब का पता निकाल कर पकड़ा गया। पुलिस ने बाइक चालक के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम की सुसंगत धाराओं में कार्रवाई करते हुए बाइक को सीज कर दिया है।

Breaking News