आईजी कुमायूँ रेंज रिधिम अग्रवाल की ऊधमसिंहनगर में पहली बैठक

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। पुलिस महानिरीक्षक कुमायूँ परिक्षेत्र रिधिम अग्रवाल ने अपने पदभार ग्रहण के बाद पहली बार जनपद ऊधमसिंहनगर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण गोष्ठी आयोजित की। इस बैठक में दवाओं के नशे, महिला अपराधों, लम्बित विवेचनाओं और अन्य कई मुद्दों पर चर्चा की गई

बैठक में प्रमुख रूप से निम्नलिखित निर्देश दिये गये,

ड्रग्स फ्री देवभूमि: मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार, नशे के कारोबार के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने और बड़े सरगनों पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता बताई गई। छात्रों के लिए एंटी ड्रग्स कमेटियों को प्रभावी बनाने के लिए नियमित गोष्ठियों का आयोजन करने का सुझाव दिया गया।

पिट एनडीपीएस एक्ट की सख्ती: पुलिस अधीक्षक की तरफ से बताया गया कि नशे के कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ पिट एनडीपीएस एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय सूचना इकाइयों को भी इस कार्य में शामिल किया जाएगा।

महिला अपराधों पर ध्यान: बलात्कार और पॉक्सो पीड़ितों के लिए वन स्टॉप सेंटर के माध्यम से नियमित काउंसलिंग कराने के निर्देश दिए गए, ताकि इस तरह की घटनाओं में कमी लाई जा सके।

लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा: क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया गया कि विवेचनाओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए, जिससे जनता को शीघ्र न्याय मिल सके।

बाबा तरसेम हत्याकांड: आईजी महोदया ने इस मामले में पुलिस द्वारा किए गए अभियुक्तों की गिरफ्तारी की सराहना की और अन्य वांछित अभियुक्तों की जल्दी गिरफ्तारी के लिए एसओजी और STF के साथ समन्वय स्थापित करने का आदेश दिया।

    इस गोष्ठी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा, एसपी अपराध निहारिका तोमर, एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी, एसपी काशीपुर अभय सिंह, प्रशिक्षु IPS निशा यादव और जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी मौजूद रहे।

    Breaking News