हल्द्वानी निवासी सुमित यादव को दिल्ली से लौटते समय रोडवेज बस में जहरखुरानी गिरोह ने अपना निशाना बना लिया। 29 अगस्त की रात करीब 2:30 बजे नोएडा सेक्टर-62 पार करने के बाद बस में सवार दो युवकों ने सुमित को नशे मिश्रित चिप्स और बिस्किट खिला दिए, जिससे वह बेहोश हो गया।
हल्द्वानी पहुंचने पर होश आने पर सुमित ने देखा कि उसका पर्स, जिसमें एटीएम कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन की आरसी, नेट डिवाइस और ₹1500 नकद थे, गायब है। इसके अलावा, उसके बैंक खाते से ₹62,000 की निकासी भी की गई।
बस कंडक्टर के अनुसार, दोनों संदिग्ध युवक मुरादाबाद का टिकट लेकर चढ़े थे लेकिन गजरौला में उतर गए। पुलिस ने कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में जहरखुरानी गिरोह की संलिप्तता की आशंका जताई जा रही है।