सौहार्द जन सेवा समिति द्वारा विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, सैकड़ों लाभान्वित

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी । संस्था सौहार्द जन सेवा समिति द्वारा कलश गार्डन में एक विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने लाभ उठाया। इस स्वास्थ्य शिविर का आयोजन संजीवनी अस्पताल के चिकित्सकों एवं पैथोलॉजी लैब की सहायता से किया गया।

शिविर में विभिन्न चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दीं, जिनमें शामिल हैं:

  • डॉ. अजय पुंडीर (जरनल फिजिशियन)
  • डॉ. अदिति अरोरा (स्त्री रोग विशेषज्ञ)
  • डॉ. नीरज बाष्णेॅय (नेत्र रोग विशेषज्ञ)
  • डॉ. कृति मिश्रा (दंत रोग विशेषज्ञ)
  • डॉ. ममता कैडा (फिजियोथेरेपिस्ट)
  • दीपक सिंह (पैथोलॉजी)

इसके अतिरिक्त, पैथोलॉजी लैब द्वारा ब्लड जाँच भी कराई गई। संस्था की अध्यक्ष विद्या महतोलिया ने बताया कि शहर से दूर होने के कारण अधिकतर निर्बल वर्ग के लोग अस्पताल तक पहुंचने में असमर्थ होते हैं, इसीलिए यह शिविर आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के अंत में, डॉ. डॉक्टरों को सम्मानित करने के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर कलश गार्डन की स्वामिनी सुखविंदर कौर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहीं। अध्यक्ष विद्या महतोलिया ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम में संरक्षक पी.सी. पंत, उपाध्यक्ष तनुजा पांडे, उपसचिव अंजू पांडे, संयुक्त सचिव शशि जोशी, कोषाध्यक्ष ईश्वर चंद्र भट्ट, मीडिया प्रभारी कविता तिवारी, एवं अन्य पदाधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। इस आयोजन में संस्था के सदस्यों एवं सहयोगियों का भी योगदान रहा।

Breaking News