ब्रेकिंग न्यूज़ उत्तराखण्ड में अल्मोड़ा के भिकियासैंड में सवारियों को ले जाती एक बस गहरी खाई में गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई है और 12 लोग घायल होने की सूचना मिल रही है।
अल्मोड़ा जिले के भिकियासैण गांव के पास सवारियों से भरी एक बस गहरी खाई में गिर गई। भिकियासैण गांव से विनायक की इस घटना में 7 लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। बस के खाई में गिरने कि सूचना के बाद पुलिस और जिला प्रशासन मौक़े के लिए रवाना हो गया है। सवेरे सवेरे की इस घटना में 5 पांच से अधिक यात्रियों के मौत की है सूचना आई थी। घटना के समय देहरादून नंबर वाली निजी कंपनी की बस पहाड़ से रामनगर को तरफ को जा रही थी।
नोट :- खबर में फ़ोटो के फोटो उपलब्ध हैं।
