हल्द्वानी। रोटरी क्लब हल्द्वानी द्वारा ग्राम सिम, (Seem) ब्लॉक बेतालघाट में स्वास्थ्य एवं शिक्षा शिविर का आयोजन 28 एवं 29 सितंबर को किया गया। 28 सितंबर को क्लब द्वारा हैप्पी चिल्ड्रन लाइब्रेरी के विद्यार्थियों के साथ इंटरेक्शन किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 80 बच्चे उपस्थित रहे। हैप्पी चिल्ड्रन लाइब्रेरी के संस्थापक अतुल शाह एवं जया शाह ने सभी उपस्थित रोटेरियन को लाइब्रेरी में होने वाली एक्टिविटीज एवं कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी।
इस कार्यक्रम में अध्यक्ष अनिल कर्नाटक, संयोजक मनोज शाह, डॉ. प्रवींद्र रौतेला, अनिल जोशी, विजय शर्मा, सुनील जोशी, कर्नल संजय शाह, रतन राम आर्य, ललित भट्ट, दयाल जोशी एवं उदय भट्ट उपस्थित रहे। सभी उपस्थित रोटेरियन में अपने व्यवसाय और प्रोफेशन के बारे में बच्चों को जानकारी दी। विद्यार्थियों द्वारा किए जाने वाले सभी एक्टिविटीज जैसे की स्टूडियो में म्यूजिक, पेंटिंग एवं डांस, संगीत, ताइक्वांडो आदि का प्रदर्शन किया।
29 सितंबर को हैप्पी चिल्ड्रन लाइब्रेरी मैं कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान डॉ समीर वर्मा नेत्र विशेषज्ञ एवम् डॉक्टर बीना वर्मा स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा उपस्थित मरीजों की जांच की। टेक्नीशियन प्रकाश शर्मा एवं आशुतोष अस्थाना द्वारा डॉक्टर समीर वर्मा को आंख की जांच में सहयोग किया गया।
इस कैंप में 148 लोगों के आंख का परीक्षण किया गया जिनमें से में से 48 लोगों को चश्मा दिया जाएगा।
साथ ही आठ रोगी पाए गए, जिनमें कैटरेक्ट पाया गया। इन सभी कैटरेक्ट रोगियों का ऑपरेशन वेदांता हॉस्पिटल हल्द्वानी में किया जाएगा।
स्त्री रोग विशेषज्ञ बिना वर्मा द्वारा 48 लोगों का परीक्षण किया गया कैंप में सभी लोगों को क्लब द्वारा दवाई का मुफ्त वितरण किया गया। रोटरी क्लब द्वारा कैंप का आयोजन करने के लिए सभी ग्राम वासियों ने रोटरी क्लब का आभार जताया।