हल्द्वानी। हल्द्वानी शहर में लंबे समय से सक्रिय लिफाफा गैंग के खुलासे में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले हेड कांस्टेबल किशोर रौतेला को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा द्वारा सम्मानित किया गया। इस दौरान उन्होंने रौतेला को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया और सीसीटीवी कंट्रोल रूम टीम की भी प्रशंसा की।
एसएसपी ने कहा कि तकनीकी दक्षता और सतर्क निगरानी आज आधुनिक पुलिसिंग का अनिवार्य हिस्सा हैं, और हल्द्वानी की सीसीटीवी टीम ने इस मामले में सराहनीय कार्य किया है। रौतेला वर्तमान में हल्द्वानी सीसीटीवी कंट्रोल रूम में तैनात हैं और इस गैंग की पहचान व गिरफ्तारी में उनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही है।
ज्ञात हो कि लिफाफा गैंग लंबे समय से क्षेत्र में सक्रिय था, जो नागरिकों को झांसा देकर ठगी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। इस गिरोह की खोज और ट्रैकिंग में हेड कांस्टेबल किशोर रौतेला का योगदान निर्णायक रहा है। पूर्व में भी वह कई मामलों में महत्वपूर्ण खुलासे कर चुके हैं, जिनमें डिजिटल निगरानी और घटनास्थल विश्लेषण में उनकी विशेषज्ञता का लाभ मिला है।
सम्मान मिलने पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों ने खुशी व्यक्त कर रौतेला को बधाई दी। पुलिस विभाग ने भी उनकी मेहनत और लगन की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।