हज़रत अलाउद्दीन साबिर पाक का 176वां उर्स शानो शौकत से मनाया

खबर शेयर करें -

मो.आकिब

हर साल की तरह इस साल भी हज़रत अलाउद्दीन साबिर का 176 वा उर्श शरीफ बड़ी सानो सोकत से मनाया।

पिराने कलियर शरीफ में आज 17 सितंबर बरोज़ मंगल को हजरत अलाउद्दीन साबिर कलयरी का 10 बजे कुल शरीफ मनाया गया। जिसमे हजारों की तादात में लोग सामिल हुए।

सिर्फ कल्यर से ही नहीं हर जगह से हज़रत साबिर अलाउद्दीन से निस्बत रखने वाले शामिल रहे। उर्स में दिल्ली, मुंबई, पानीपत, अजमेर, आदि जगहों से लोग हाजरी देने आये।

Breaking News