चेस इंटरनेशनल टूर्नामेंट में तेजस का तेज फिर चमका
डीपीएसजी स्कूल फरीदाबाद ( हरियाणा ) में आयोजित पांच दिवसीय प्रथम एएफसीए इंटरनेशनल ओपन क्लासिकल फिडे रेटेड शतरंज टूर्नामेंट में हल्द्वानी ( उत्तराखंड ) के प्रतिभाशाली शतरंज खिलाड़ी तेजस तिवारी ने अंडर 7 केटेगरी में प्रथम स्थान प्राप्त किया है ।
तेजस तिवारी ने 9 राउंड के टूर्नामेंट में 4 मैच में जीत और 2 मैच में ड्रा के साथ 5 अंक बनाकर फिर से अपनी प्रतिभा का तेज दिखलाया है ।
प्रतियोगिता में देश विदेश के लगभग 250 से अधिक शतरंज खिलाड़ियों ने भाग लिया ।
दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल के कक्षा 1 के छात्र तेजस तिवारी ने इससे पहले भी कई राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिताओं में अपने खेल के तेज से उत्तराखंड का नाम रोशन किया है ।