हल्द्वानी : युवा कारोबारी ने लगाई फांसी,परिजनों में कोहराम

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी से दुखद खबर सामने आ रही हैहंसमुख और मिलनसार युवा कारोबारी फैज़ान इलाही सिद्दीकी ने संदिग्ध परिस्थितियों में फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली ये बात लोगों तक पहुंचते ही लोग हैरान रह गए।

अभी फैज़ान के आत्महत्या करने के पीछे कोई वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। फैज़ान के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। फैज़ान की ‘बाबा शूज़ के नाम से नया बाजार में जूते की दुकान थी, जिसमें करीब दो माह पहले आग लग गयी थी। उसी दुकान के स्थान पर फैज़ान अब एक बड़ा शोरूम बनवा रहे थे। शहर के व्यापारी वर्ग में शोक की लहर है।

खासकर बनभूलपुरा क्षेत्र में लोगों को यकीन नहीं हो रहा है कि इतना मिलनसार शख्स अचानक उनके बीच नहीं रहा और वो भी इतनी कम उम्र में।


फैज़ान की मौत ने कई सवाल भी खड़े कर दिए हैं। फैज़ान को जानने और उनसे मिलते रहने वाले लोगों का कहना है कि उन्हें नहीं यकीन हो रहा कि फैज़ान ने अचानक से आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया होगा। भीषण अग्निकांड में फैज़ान की दुकान खाक हो गयी थी, लेकिन उसी के स्थान पर अब वो एक बड़ा शोरूम बड़ी लगन के साथ अपनी देखरेख में बनवा रहे थे।

बताया जा रहा है कि ऐसा कोई कर्ज़ भी फैज़ान पर नहीं था जिसने उन्हें आत्महत्या करने के लिए मजबूर कर दिया हो। हंसमुख और सबसे प्यार मोहब्बत से पेश आने वाले शख्स का अचानक आत्महत्या कर लेना चर्चा का विषय बना हुआ है। बहरहाल फैज़ान परिवार को रोता बिलखता छोड़ गए हैं। पुलिस आत्महत्या से जुड़े कई पहलुओं पर जांच में जुट गयी है। परिजनों से फौरी तौर पर पूछताछ़ कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Breaking News