हल्द्वानी : कल स्थानीय अवकाश घोषित, 25 को भी छुट्टी के आदेश

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी : जनपद नैनीताल में कल स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। जानकारी देते हुए प्रभारी अधिकारी बी०एस० देवड़ी ने बताया कि बुधवार 11 सितंबर को नंदा अष्टमी के पर्व पर स्थानीय अवकाश रहेगा। साथ ही 25 सितंबर को नवमी श्राद्ध का स्थानीय अवकाश है।

जारी आदेश के मुताबिक – मैनुअल ऑफ गवर्नमेण्ट आर्ड्स के पैरा-247 में दिये प्रतिबन्धों के साथ प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुये कलैण्डर वर्ष 2024 हेतु जनपद नैनीताल के समस्त कार्यालय / संस्थानो में (बैंक / कोषागार / उपकोषागर को छोड़कर) एतद्वारा निम्न 03 (तीन) स्थानीय अवकाश घोषित किये जाने की स्वीकृति प्रदान की जाती है-

नोट – जिला सूचना अधिकारी द्वारा संशोधित सूचना जारी की गई है। जिसके मुताबिक 11 सितंबर के अलावा नवमी वाले दिन यानी 25 सितंबर को अवकाश घोषित किया गया है।

Breaking News