हल्द्वानी। हल्द्वानी टैक्स बार एसोसिएशन ने आज काठगोदाम स्थित कर विभाग कार्यालय के प्रांगण में वृक्षारोपण कार्यक्रम – “एक पेड़ मां के नाम” का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण एवं वृक्षारोपण को प्रोत्साहित करना था।
कार्यक्रम में राज्य कर विभाग हल्द्वानी की ओर से ज्वाइंट कमिश्नर हेमा बिष्ट, डिप्टी कमिश्नर शैलजा पाठक, ज्ञानचंद एवं असिस्टेंट कमिश्नर केके जोशी ने भाग लिया। उन्होंने बार के सभी पदाधिकारियों के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया और इस पहल को समर्थन दिया।
इस अवसर पर हल्द्वानी टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एन. के. जोशी, सचिव हिमांशु कोठारी, वरिष्ठ सदस्य विनय टंडन, दिनेश पांडे, नरेंद्र आहूजा, राजेंद्र फुलारा, सुमित गुप्ता, अक्षय अग्रवाल, सतीश बलूटिया, हसन रिजवी, दिनेश चंदोला, विनीत जोशी, जसदीप सिंह, इकबाल सिंह, पवन सिंह, गुरमीत सिंह और शाहिद मलिक समेत कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।
यह कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने और समाज में वृक्षारोपण के महत्व को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।