उत्तराखंड राजकीय महाविद्यालय प्राध्यापक महासंघ के पदाधिकारियों ने शनिवार को हल्द्वानी में नव नियुक्त उच्च शिक्षा निदेशक डॉ अंजू अग्रवाल से शिष्टाचार भेंट कर वार्ता की।
प्रांतीय अध्यक्ष डॉ दिवाकर बौद्ध के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने उच्च शिक्षा निदेशक से भेंटवार्ता के दौरान उच्च शिक्षा में वार्षिक शैक्षिक कैलेंडर के संबंध में विस्तृत वार्ता की। वार्ता में वार्षिक छुट्टियों में की गई कटौती को कम करने की विशेष मांग की गई।
संघ के महासचिव डॉ डीएस नेगी ने कहा कि प्राध्यापक महासंघ उच्च शिक्षा में गुणवत्ता एवं सत्र नियमित करने के लिए सरकार के द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना करता है मगर साथ ही साथ प्राध्यापकों के हितों की रक्षा के लिए भी संघर्ष करता रहेगा।
प्राध्यापक संघ ने कैरियर एडवांसमेन्ट स्कीम की कार्यवाही करने तथा गत वर्ष के लंबित प्रकरणों का तुरंत निस्तारण करने, डिग्री कालेजों में कार्यरत शिक्षकों का पीएचडी करने हेतु कोर्स वर्क को ऑनलाइन करने की मांग की ताकि अवकाश में रहने की स्थिति में पठन पाठन का व्यवधान न हो सहित विभिन्न मुद्दों पर वार्ता की। निदेशक ने उक्त प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण हेतु आश्वासन दिया।
मुलाक़ात करने वालों में संघ के अध्यक्ष डॉ दिवाकर बौद्ध, महासचिव डॉ डी. एस. नेगी, उपाध्यक्ष डॉ सुरेश टम्टा, डॉ सुरेंद्र सिंह, डॉ सुनील पंत आदि उपस्थित रहे।