गलती से गजक के डब्बे में चले गए ढाई लाख रुपए, पुलिस ने ढूंढ निकाले..Haldwani

खबर शेयर करें -

गजक के डिब्बे में छुपे थे ढाई लाख! नैनीताल पुलिस ने लौटाया भरोसा, खिला जोशी जी का चेहरा

हल्द्वानी : दिवाली से पहले हल्द्वानी के गजक विक्रेता के लिए वो पल किसी शॉक लगने से कम नहीं था, जब गलती से गजक के डिब्बे के साथ ढाई लाख रुपये भी एक ग्राहक को दे दिए गए। लेकिन नैनीताल पुलिस की सतर्कता और तत्परता ने इस चिंता को खुशी में बदल दिया।

नवाबी रोड जगदंबा नगर स्थित जोशी गजक भंडार के मालिक खीम चंद्र जोशी ने अपनी दुकान में काउंटर के पास एक गजक के डिब्बे में ₹2.5 लाख सुरक्षित रखे थे। दोपहर में जब वह भोजन के लिए घर गए, तो उसी दौरान एक महिला ग्राहक दुकान पर पहुंची। गलती से कर्मचारी ने गजक के ऑर्डर के साथ रुपये वाला डिब्बा भी महिला को सौंप दिया।

जब जोशी जी वापस लौटे, तो डिब्बे की गैरमौजूदगी देखकर उनके होश उड़ गए। उन्होंने आसपास की दुकानों के CCTV फुटेज की मदद से महिला की गाड़ी की जानकारी जुटाई और तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचे।

एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में सक्रिय नैनीताल पुलिस की CCTV टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए महिला से संपर्क साधा और रुपये से भरा डिब्बा बरामद कर लिया। फिर यह रकम एसपी सिटी प्रकाश चंद्र की मौजूदगी में सुरक्षित रूप से जोशी जी को लौटा दी गई।

पुलिस की इस ईमानदार और संवेदनशील पहल के लिए जोशी जी ने पूरी टीम का दिल से आभार जताया।

Breaking News