हल्द्वानी : सीएम का विरोध करने जा रहे यूथ कांग्रेसी नेता हेमंत घर से गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

सैफ अली सिद्दीकी

हल्द्वानी। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के हल्द्वानी दौरे का विरोध की तैयारी कर रहे यूथ काग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष हेमन्त साहू को पुलिस उनके राजपुरा आवास में हाऊस आरेस्ट कर लिया है। इस दौरान हेमन्त साहू की अगवाई में कार्यकर्ताओं ने ज़ोरदार नारेबाज़ी करते हुये मुख्यमंत्री वापस जावों के जमकर नारे लगाए।

इस दौरान साहू को होम अरेस्ट करने के लिये पुलिस को कड़ा संघर्ष करना पढा। इस मौके पर हेमन्त साहू ने कहा कि राज्य की धामी सरकार आपदा से निपटने पूरी तरह से विफल साबित हो रही है। मुख्यमंत्री को आपदा प्रभावित क्षेत्रों में कैंप करने के बजाय बेवजह के हवाई दौरे कर रहे हैं।

युवा बेरोजगारी की मार झेल रहे। राजपुरा में सीवर लाईन का निर्माण न होने की वजह आज भी लोग खुले में शौच को जाने को मजबूर हैं। जबकि वर्षों से सीवर लाईन के निर्माण की मांग की जा रही है। गिरफ्तारी देने वालों में सामाजिक कार्यकर्त्री हेमन्त साहू प्रीती आर्या साहिल राज मयंक गोस्वामी नवल आर्या सचिन राठौर आदि थे।

Breaking News