हल्द्वानी। बढ़े हुए पानी के बिलों के विरोध में मंडी बायपास रोड स्थित जल निगम के कार्यालय के बाहर तल्ली हल्द्वानी और गौजाजली जाली के लोगों ने धरना प्रदर्शन किया।
इस दौरान मौके पर पहुंचे स्थानीय पार्षदों की वहां मौजूद जेई से तीखी नोकझोंक हुई। पार्षदों की मांग थी कि मौके पर जल निगम के अधिशासी अभियंता पहुंचे लेकिन उनके नहीं आने पर पार्षदों और स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा।
स्थानी लोगों का कहना था कि 2 महीने का बिल किसी का ₹700 तो किसी का 20000 से भी ऊपर की राशि का आ रहा है। मीटर रीडिंग और बिल बनाने में ठेकेदार के आदमियों के द्वारा की जा रही लापरवाही पर उन्होंने आक्रोश प्रकट किया।