हल्द्वानी विधायक सुमित ने डीएम को लिखा लेटर, प्रशासन पर लगाए आरोप..

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी विधायक सुमित हृदेश ने जिलाधिकारी को लेटर लिखकर नाराजगी जाहिर की है। डीएम को भेजे गए पत्र में उन्होंने लिखा है कि मेरी विधानसभा क्षेत्र हल्द्वानी के विकास कार्यों को लेकर जिला प्रशासन द्वारा लगातार अनदेखी और भेदभाव किया जा रहा है। मैंने खनन न्यास निधि से कई महत्वपूर्ण विकास कार्यों के प्रस्ताव आपके कार्यालय को भेजे थे, लेकिन अब तक उन पर कोई स्वीकृति नहीं मिली है। प्रशासन का यह रवैया हल्द्वानी के विकास में जानबूझकर अवरोध पैदा करने का प्रयास है।

हल्द्वानी में तोड़-फोड़ तो लगातार की जा रही है, लेकिन हमारी जो बड़ी और महत्वपूर्ण योजनाएं थीं, उन्हें रोक दिया गया है। ऐसा प्रतीत होता है कि हल्द्वानी के विकास को जानबूझकर पीछे धकेला जा रहा है।

मैं इस मुद्दे को सदन में मजबूती से उठाऊंगा और जनता के अधिकारों के लिए संघर्ष करता रहूंगा। हल्द्वानी के विकास को इस तरह अवरुद्ध करना कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

अतएव आपसे अनुरोध है कि खनन न्यास निधि से मेरी विधानसभा क्षेत्र से विकास कार्यों हेतु भेजे गये प्रस्तावों को अतिशीघ्र स्वीकृत करने का कष्ट करें।

Breaking News