हल्द्वानी : अतिक्रमण के खिलाफ फिर गरजी JCB_तिमंजिला इमारत जमीनदोज..Video

खबर शेयर करें -

गुरुवार को हल्द्वानी की कालाढूंगी रोड पर नगर निगम और प्रशासन ने मिलकर एक बड़ी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान दो प्रमुख स्थानों पर कार्रवाई की गई, जिससे शहर के अव्यवस्थित हिस्सों को व्यवस्थित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए गए।

लालडांट पर 4000 स्क्वायर फीट सरकारी भूमि मुक्त

अतिक्रमण अभियान के तहत, नगर निगम ने कालाढूंगी रोड स्थित लालडांट पर 4000 स्क्वायर फीट सरकारी भूमि से कब्जा हटाने के लिए जेसीबी का इस्तेमाल किया। नगर आयुक्त ने बताया कि यह भूमि अब सरकारी स्वामित्व में है और भविष्य में इसे जनहित से जुड़े कार्यों के लिए उपयोग में लाया जाएगा।

कुसुमखेड़ा चौराहे पर तीन मंजिला इमारत ढही

वहीं, कुसुमखेड़ा चौराहे पर सड़क चौड़ीकरण परियोजना के तहत प्रशासन ने तीन मंजिला एक भवन को जेसीबी मशीन की मदद से ढहा दिया। उप-जिलाधिकारी परितोष वर्मा ने बताया कि भवन मालिक को पहले ही नोटिस जारी किया गया था, लेकिन इमारत समय पर नहीं हटाई गई। इसके बाद भवन की लीज भी रद्द कर दी गई।

हल्द्वानी को मिलेगा डिजिटल वॉच टावर

इसके अतिरिक्त, प्रशासन ने कुसुमखेड़ा चौराहे पर हल्द्वानी का पहला डिजिटल वॉच टावर लगाने की प्लानिंग है। पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता अशोक कुमार ने बताया कि पुराना घंटाघर का कॉन्सेप्ट अब पिछड़ चुका है, और डिजिटल वॉच टावर शहर की आधुनिक पहचान का प्रतीक बनेगा।

यह अभियान हल्द्वानी को एक बेहतर और सुव्यवस्थित शहर बनाने के उद्देश्य से चलाया गया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी, ताकि शहर का विकास और नियोजन सुनिश्चित किया जा सके।

Breaking News