हल्द्वानी में मंगल पड़ाव सब्जी मंडी के युवा मशरूम कारोबारी मोहम्मद इमरान (30) की हार्ट फेल होने से मौत हो गई। बुधवार-गुरुवार देर रात अचानक सीने में तेज दर्द उठा, जिसके बाद परिजन उन्हें निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इमरान का विवाह 5 नवंबर को इंदिरा नगर निवासी रफीक की बेटी से हुआ था। 8 नवंबर को उन्होंने रिसेप्शन भी दिया था। शादी के बाद परिवार में खुशी का माहौल था, लेकिन अचानक आई इस घटना ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया।
इमरान अपने पिता खुर्शीद अहमद के साथ सब्जी मंडी में मशरूम का कारोबार करते थे। वह अपने माता-पिता और चार बहनों को रोता-बिलखता छोड़ गए। दो सप्ताह पहले बने नए दाम्पत्य जीवन हुए इस वज्रपात ने कोहराम मचा दिया है। आज शाम गमगीन माहौल में उनका अंतिम संस्कार (दफन) कर दिया गया।
