हल्द्वानी (सैफ अली सिद्दीकी)। आज प्रत्येक रविवार की तरह आज भी साथी संगठन द्वारा इन्दिरा प्रियदर्शनी राजकीय स्नातकोत्तर महिला वाणिज्य महाविद्यालय हल्द्वानी मे जन जागरूकता के लिए स्वच्छता अभियान सुबह 06:30 बजे से शुरू किया गया, जो लगभग 08:00 तक संपन्न किया गया।
संगठन द्वारा आज के स्वच्छता अभियान में महाविद्यालय भवन के चारों ओर तथा परिसर मैदान में घूम-घूमकर झाड़ियों व घास के बीच से चुन-चुन कर प्लास्टिक बोतल, प्लास्टिक की थैलियां, सड़ी-गली चिंदियां और बैंचों के इर्द-गिर्द खाद्य पदार्थों के रैपर आदि उठा कर कट्टों में इकट्ठा कर कूड़ेदान में डाला गया। वहीं अनावश्यक घास व टहनियां भी काटकर कूड़ेदान में डाली गई।
साथी संगठन के जागरूकता अभियान से प्रभावित होकर शहर के प्रसिद्ध व्यक्ति तथा गोल्ड मेडलिस्ट मंगत राम गुप्ता ने साथी संगठन की सदस्यता ग्रहण की।
राष्ट्रीय गान के बाद चाय पर चर्चा के दौरान 11 अगस्त 2024 को इसी समय नैनीताल रोड व ठंडी सड़क के मध्य झंडा पार्क में प्रशिक्षित ट्रेनरों द्वारा व्यायाम और योगाभ्यास किया जाना प्रस्तावित किया है।
संगठन के अध्यक्ष आनन्द सिंह ठठोला, आनन्द सिंह रावत, डी डी शर्मा, लक्ष्मण सिंह गौनिया, जेएस खोलिया, एलडीएफ पाण्डेय, राजेन्द्र सिंह बोरा, भगवंत सिंह राना, मोहन सिंह महरा, विरेन्द्र सिंह भाकुनी, भीम सिंह वैद्य, सुरेंद्र सिंह बिष्ट, तथा नए सदस्य मंगल राम गुप्ता आदि उपस्थित रहे।