हल्द्वानी : डॉ मुअज्जम खान को मिली पत्रकारिता व जनसंचार में पीएचडी की उपाधि

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। डॉ० मुअज्जम खान ने की पत्रकारिता व जनसंचार में पीएचडी। कुमाऊं विश्वविद्यालय से हल्द्वानी के मोअज्जम खान को पत्रकारिता व जनसंचार में पीएचडी उपाधि मिली है। उन्होंने प्रो.डॉ.गिरीश रंजन तिवारी के सानिध्य में पत्रकारिता और जनसंचार, पर पीएचडी की हैं।
डा मुअज्जम खान के शोध का विषय छात्रों में इंटरनेट का उपयोग एवं तुष्टि था। विशेष रूप से जिला नैनीताल के संदर्भ में।

उन्होंने कहा कि पत्रकारिता में आज के विद्यार्थियों के लिए अधिक स्कोप है। आज का युग आधुनिक युग है। आज इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने भी खबरों तक पहुंच बनाना आसान कर दिया है। और इंटरनेट के जरिए कोई भी व्यक्ति कहीं भी बैठा हुआ खबरों को पढ़ सकता है।

Breaking News