हल्द्वानी: भीमराव अंबेडकर का परीनिर्माण दिवस मनाया गया

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। आज बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी का परिनिर्माण दिवस के मौके पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, कार्यक्रम के मुख्य आयोजकों मे आयोजक डॉ बी आर अम्बेडकर जन्म दिवस समारोह समिति, डॉ अम्बेडकर मिशन एन्ड फाउंडेशन, मूलनिवासी संघ एवं भीम आर्मी संगठन के पदाधिकारी उपस्थित थे, कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहेब की मूर्ती पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन से की गई, वक्ताओं ने बाबा साहेब के विचारों को और उनके द्वारा किये गए योगदान को विस्तार से बताया, कार्यक्रम की अध्यक्षता जी आर टम्टा जी ने किया संचालन दीप दर्शन ने किया वक्ताओं ने बताया कि बाबा साहेब का परिनिर्वाण दिल्ली मे हुआ था परन्तु उनको सुपुर्दे खाक बॉम्बे मे किया गया क्यूंकि सरकार जानती थी कि जिनके धर्म परिवर्तन मे 10 लाख लोग धर्म परिवर्तन कर सकते है तो उनके परिनिर्माण मे कितनी ज़्यादा भीड़ इकठी हो जाएगी पूरी दिल्ली जाम हो जाएगी, सभी सम्मानित सांगठनों के पदाधिकारियों ने एकजुट होकर समाज हित मे कार्य करने पर ज़ोर दिया।

गोष्ठी मे अम्बेडकर मिशन एंड फाउंडेशन के अध्यक्ष जी आर टम्टा, डॉ बी आर अम्बेडकर जन्म दिवस समारोह समिति के अध्यक्ष वीरेंदर टम्टा, भीम आर्मी के ज़िला अध्यक्ष नफीस अहमद खान, हरीश लोधी, जीतराम, मूलनिवासी संघ के अध्यक्ष दीपक चनियाल, आर पी गंगोला, सुंदरलाल बौद्ध, बामसेफ से देवेंद्र कुमार, दीप दर्शन
विजय कुमार दुर्गा प्रसाद सुनीता आर्य मनोज कुमार विनोद कुमार बौद्ध सुनील कुमार सुमन आर्य जगदीश कुमार आदि मौजूद थे

Breaking News