हल्द्वानी बार एसोसिएशन ने वरिष्ठ अधिवक्ता डीके शर्मा व एमस कोरंगा को किया सम्मानित

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी । हल्द्वानी बार एसोसिएशन ने आज दीवानी न्यायालय के बार सभागार में विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता एवं उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता डीके शर्मा को बार काउंसिल ऑफ इंडिया में सह अध्यक्ष चुने जाने पर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही, मेहरमान सिंह कोरंगा को पुनः उत्तराखण्ड बार काउंसिल में सदस्य सचिव चुने जाने पर भी विशेष सम्मान प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में हल्द्वानी के अधिवक्ताओं एवं बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने दोनों अधिकारियों का फूल मालाओं और बुके से स्वागत किया। डीके शर्मा उत्तराखण्ड से बार काउंसिल ऑफ इंडिया में इस सर्वोच्च पद पर नियुक्ति पाने वाले पहले अधिवक्ता हैं। वहीं, मेहरमान सिंह कोरंगा को पुनः उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय में सदस्य सचिव के पद पर चुने जाने पर बधाई दी गई है।

डीके शर्मा और मेहरमान सिंह कोरंगा के इस उच्च पद पर आसीन होने से हल्द्वानी बार का सम्मान और गौरव बढ़ा है। समारोह की अध्यक्षता किशोर कुमार पन्त ने की, जबकि संचालन सचिव मोहन सिंह बिष्ट ने किया। इस आयोजन में वरिष्ठ और कनिष्ठ अधिवक्ताओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

यह सम्मान समारोह हल्द्वानी बार एसोसिएशन की ओर से दोनों पदाधिकारियों को उनके उल्लेखनीय योगदान और उच्च पदों पर पहुंचने पर सम्मानित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।

Breaking News