हल्द्वानी। पेरिस ओलंपिक बैडमिंटन में चौथे स्थान पर रहे खिलाड़ी लक्ष्य सेन के 16 अगस्त को हल्द्वानी आगमन पर प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल द्वारा उनका भव्य स्वागत किया जायेगा। यह जानकारी मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष और हल्द्वानी स्पोट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन वर्मा ने दी।
उन्होंने बताया कि 16 अगस्त को उक्त कार्यक्रम नैनीताल मार्ग स्थित सरस मार्केट हल्द्वानी के गेट पर सुबह 10.30 बजे हल्द्वानी व्यापारी, खेल प्रेमी और समस्त समाजसेवी स्वागत करेंगे। उन्होंने समस्त खेल प्रेमियों से अपील की है कि बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन के स्वागत के लिए पहुंचने की अपील की है।
प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जिला नैनीताल के अंतर्गत प्रदेश, जिला, युवा जिला, महिला प्रकोष्ठ, महानगर, युवा महानगर, ग्रामीण इकाई सहित सभी पदाधिकारियों से स्वागत में पहुंचने का आग्रह किया है।