आज दिनांक 16 अगस्त 2024 को प्रातः 11:00 से एम बी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्द्वानी नैनीताल के भौतिक विज्ञान विभाग तथा करियर काउंसलिंग सेल के तत्वाधान में नैनीताल एरीज के वैज्ञानिकों द्वारा खगोल भौतिकी, अंतरिक्ष विज्ञान तथा टेलीस्कोप तकनीकी एवं आदित्य एल् 1 मिशन की एक कार्यशाला एवं प्रश्नोत्तरी चर्चा कार्यक्रम संचालित किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ संयुक्त निदेशक प्रोफेसर ए एस उनियाल प्राचार्य प्रोफेसर एन एस बनकोटी , एरीज नैनीताल के वैज्ञानिक डॉ वीरेंद्र कुमार एवं डॉ एस कृष्णा , विभाग प्रभारी चारु चंद्र ढोड़ियाल एवं कार्यशाला आयोजन सचिव डॉक्टर नवल किशोर लोहनी द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ सरस्वती वंदना के साथ किया गया ।
मुख्य अतिथि के रूप में संयुक्त निदेशक प्रोफेसर ए एस उनियाल द्वारा छात्र-छात्राओं को कक्षाओं में नियमित उपस्थित तथा पाठ्यक्रम के साथ-साथ सहगामी पाठ्यक्रम नैतिक शिक्षा नैतिक मूल्य एवं रोजगार परक शिक्षा को भी महत्व देने की बातें कही गई तथा एरीज जैसे संस्थानों से समन्वय स्थापित कर निरंतर सीखने की प्रवृत्ति विकसित करने की बात कही ।
प्राचार्य द्वारा खगोल भौतिकी के क्षेत्र में वह अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में इच्छुक विद्यार्थियों के लिए कार्यशाला को एक प्रेरक अवसर एवं ज्ञानवर्धन हेतु सुअवसर बताया ।
मुख्य अतिथि वक्ता एरिस के वैज्ञानिक डॉक्टर एस कृष्ण द्वारा सूर्य के आदित्य एल 1 मिशन, सनस्पॉट, सोलर फलेयर, प्रॉमिनेंस, कोरोना मास इंजेक्शन, जिओ मैग्नेटिक स्टोर्म तथा इंटर प्लेनेटरी मैग्नेटिक फील्ड जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा की।
इसके उपरांत प्रश्नोत्तर सत्र में छात्र-छात्राओं द्वारा सूर्य तथा अंतरिक्ष विज्ञान गैलेक्सी डार्क मैटर डार्क एनर्जी आदि विषयों पर विभिन्न प्रश्न पूछे गए जिनका डॉक्टर वीरेंद्र कुमार द्वारा सहजता से उत्तर देकर छात्र-छात्राओं की जिज्ञासा को शांत किया गया ।
अतिथि व्याख्यान कार्यशाला के उपरांत वैज्ञानिक डॉक्टर वीरेंद्र कुमार द्वारा मनोविज्ञान विभाग की छत पर आधुनिक मिनी टेलीस्कोप को स्थापित कर विभिन्न फिल्टर लगाकर सूर्य के काले धब्बों का दर्शन कराया गया । जिसमें छात्र-छात्राओं ने विशेष रूचि ली ।
कार्यशाला में मुख्य रूप से डॉ प्रेम प्रकाश , डॉ नरेंद्र कुमार सिजवाली , डॉ एस के श्रीवास्तव, डॉ एम एम गुरूरानी , डॉ मुकुल तिवारी डॉ सुधा पाल , प्रोफेसर नीता पांडे, प्रोफेसर आशुतोष एवं 200 छात्र-छात्रा उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर नवल किशोर लोहनी द्वारा किया गया।