एसकेएम स्कूल में ग्रैंड पेरेंट्स डे और ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। बृहस्पतिवार को एसकेएम स्कूल में आज ग्रैंड पेरेंट्स डे का भव्य समारोह आयोजित किया गया, जिसमें विद्यार्थियों के दादा-दादी और नाना-नानी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

समारोह का उद्घाटन करते हुए विद्यालय के प्रबंधक यूसी जोशी ने कहा, “ग्रैंड पेरेंट्स डे का आयोजन हमारे विद्यार्थियों के लिए अपने दादा-दादी और नाना-नानी के साथ जुड़ने का महत्वपूर्ण अवसर है। यह कार्यक्रम हमारे बच्चों को परिवार के मूल्यों और परंपराओं को समझने में मदद करता है।”

इस अवसर पर विद्यार्थियों ने दादा-दादी और नाना-नानी के साथ संगीत, नृत्य और खेल जैसी विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। साथ ही, विशेष रंगारंग कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थियों ने अपने वृद्ध रिश्तेदारों का मनोबल बढ़ाया।

यूकेजी के विद्यार्थियों की ग्रेजुएशन सेरेमनी भी इसी दिन आयोजित की गई, जिसमें उन्हें उनकी शैक्षिक उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्या मोनिका शर्मा ने इस अवसर पर कहा, “यह हमारे विद्यार्थियों के लिए गर्व का क्षण है। हमें उम्मीद है कि वे भविष्य में सफलता प्राप्त करेंगे।”

इस समारोह में सभी दादा-दादी और नाना-नानी का सम्मान करते हुए मोनिका शर्मा ने कहा, “दादा-दादी हमारे जीवन के बड़े वृक्ष की भांति होते हैं, जो बच्चों को छाया प्रदान करते हैं। उनकी परवरिश में संस्कारों का संचार होता है।”

इस अवसर पर सचिव पुष्पा जोशी, प्रशासक ऋषभ जोशी, भामिनी जोशी और विद्यालय के समस्त शिक्षकगण भी उपस्थित रहे। समारोह के दौरान सभी ने दादा-दादी और नाना-नानी को सम्मानित करके उनका आभार व्यक्त किया।

Breaking News