हल्द्वानी । राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में शिक्षक अभिभावक संघ एवं विद्यालय प्रबंधन समिति की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें नई कार्यकारिणी का गठन एवं विद्यालय की वार्षिक उपलब्धियों का आकलन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य डॉ. भारती नारायण भट्ट और पूर्व शिक्षक अभिभावक संघ अध्यक्ष जीवन गोस्वामी द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई।
बैठक में अभिभावकों को संघ शुल्क के वर्षभर के आय-व्यय का विवरण प्रीति बिष्ट द्वारा प्रस्तुत किया गया, साथ ही विद्यालय की गत वर्ष की पठन-पाठन, खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम, व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल संबंधी उपलब्धियों की जानकारी साझा की गई।

प्रधानाचार्य ने पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर नई कार्यकारिणी के गठन की अनुमति दी। सर्वसम्मति से अभिभावकों ने पूर्व पीटीए अध्यक्ष जीवन गोस्वामी को पुनः अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव पारित किया। इस प्रकार, जीवन गोस्वामी पुनः पीटीए अध्यक्ष निर्वाचित हुए। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष के रूप में खुशी का चयन किया गया, जबकि कोषाध्यक्ष, अल्पसंख्यक समुदाय एवं महिला मंगल दल के पदाधिकारी भी चुने गए।
प्रधानाचार्य डॉ. भट्ट ने अपने संबोधन में समितियों के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए, अभिभावकों को अपने कर्तव्यों का निष्पक्ष निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विद्यालय का मजबूत आधार विद्यालय प्रबंधन समिति और शिक्षक अभिभावक संघ को बताया, जिससे विद्यालय का विकास एवं उन्नति संभव है। साथ ही, बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए पालकों को जागरूक रहने, प्रेमपूर्ण व्यवहार करने, पठन-पाठन की आदतें विकसित करने और स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करने का आह्वान किया।
बैठक में विद्यालय की समस्त शिक्षिकाओं की उपस्थिति रही। इस आयोजन से विद्यालय की वार्षिक उपलब्धियों का सार्थक आकलन हुआ और नई कार्यकारिणी का गठन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।