खुशखबरी : उत्तराखंड स्टेट हज कमेटी ने हज आवेदन की यह तिथि बढ़ाई

खबर शेयर करें -

सैफ अली सिद्दीकी

हल्द्वानी। उत्तराखंड स्टेट हज कमेटी ने हज यात्रा पर जाने वाले जायरीनों के लिए हज आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 23 सितंबर 2024 निर्धारित कर दी है।

उत्तराखंड स्टेट हज कमेटी के अध्यक्ष हाजी खतीब अहमद ने बताया कि हज 2025 में हज यात्रा पर जाने वालों के लिए हज आवेदन करने की तिथि 13 अगस्त 2024 से 9 सितंबर 2024 तक निर्धारित थी। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा हज आवेदन के लिए कम समय होने व पासपोर्ट ऑफिस में तकनीकी कारण से हज पर जाने वाले जायरीनो के पासपोर्ट जारी होने में देरी के कारण केंद्रीय हज कमेटी, मुंबई से लगातार संपर्क कर हज आवेदन तिथि बढ़ाने की मांग की गई थी। जिसको सेंट्रल हज कमेटी मुंबई द्वारा सर्कुलर नंबर 9 सितंबर 2024 को जारी कर हज यात्रियों को एक और अवसर प्रदान करते हुए हज आवेदन की अंतिम तिथि 23 सितंबर 2024 निर्धारित की गई है।

हज पर जाने के इच्छुक यात्री 23 सितंबर 2024 तक सेंट्रल हज कमेटी की वेबसाइट या मोबाइल पर सुविधा एप के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने आगे बताया कि 9 सितंबर 2024 तक कमेटी के पास 577 हज आवेदन पहुंच चुके हैं।

Breaking News