हल्द्वानी –
गोला खनन मजदूर संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने आज संभागीय परिवहन कार्यालय पहुंचकर आरटीओ गुरदेव सिंह को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में समिति ने 15 वर्ष पुराने वाहनों की फिटनेस फीस में कमी की प्रक्रिया अब तक लागू न होने पर चिंता व्यक्त की। सदस्यों का कहना है कि मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा किए जाने के बावजूद शुल्क घटाने पर ठोस कदम न उठने से गोला से जुड़े सैकड़ों वाहन स्वामी निर्णय की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट और संरक्षक डॉ. बालम सिंह बिष्ट ने कहा कि हर वर्ष गोलों के खुलने से पहले वाहन स्वामियों को कई तरह की प्रशासनिक जटिलताओं से गुजरना पड़ता है। इस स्थिति में समय पर निर्णय होने से वाहनों का संचालन सुचारू रहेगा और मजदूरों की आजीविका सुरक्षित रहेगी।
सरकार से सकारात्मक पहल की उम्मीद, संवाद से समाधान संभव
समिति ने भरोसा जताया कि सरकार जल्द ही फीस कमी की अधिसूचना जारी करेगी, जिससे न केवल वाहन स्वामियों का आर्थिक बोझ कम होगा बल्कि खनन परिवहन कार्य भी सुचारू रूप से संचालित हो सकेगा। पदाधिकारियों ने कहा कि उनका उद्देश्य टकराव नहीं, बल्कि शासन-प्रशासन के साथ संवाद के माध्यम से सकारात्मक समाधान प्राप्त करना है।
ज्ञापन सौंपने वालों में राजेंद्र सिंह बिष्ट, डॉ. बालम सिंह बिष्ट, मोहन तिवारी, राजेश बिष्ट, राजेश कुमार सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। समिति का मानना है कि समय पर उचित निर्णय होने से खनन क्षेत्र से जुड़े हजारों परिवारों को राहत मिलेगी और आर्थिक गतिविधियाँ निर्बाध रूप से आगे बढ़ेंगी।
