चोरगलिया की छात्राओं ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर किया अभ्यास

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज चोरगालिया में 11वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 के उपलक्ष्य में “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य” थीम के तहत एक विशेष योग शिविर का आयोजन किया गया। आयुष विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य मानव स्वास्थ्य और पर्यावरण के बीच संबंध को प्रोत्साहित करना था।

कार्यक्रम में आयुर्वेदिक चिकित्सक डा. त्रिलोक सिंह बिष्ट, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चोरगालिया के साथ ही योगाचार्य कैलाश जोशी के निर्देशन में विद्यालय की 165 छात्राओं, शिक्षिकाओं, अभिभावकों एवं ग्रामवासियों ने भाग लिया। योगाचार्य कैलाश जोशी ने मानव कल्याण के लिए योग का महत्व एवं स्वस्थ एवं संतुलित आहार अपनाने का आह्वान किया।

प्रधानाचार्या तनुजा जोशी ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर ही सभी क्रियाकलापों का आधार है और इस तरह के कार्यक्रम से लोगों को लाभ उठाने का आह्वान किया। ग्राम प्रधान आमखेड़ा नंदन सिंह बोरा ने भी योग को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने के लिए छात्राओं एवं ग्रामीणों को प्रेरित किया।

कार्यक्रम के दौरान “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य” थीम पर छात्राओं द्वारा चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें विजेता छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर शोभा पंत, मीनाक्षी जोशी, हेमा ताकुली, कंचन जोशी सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

Breaking News