उत्तराखण्ड सरकार ने महिलाओं को करवा चौथ पर्व पर बड़ी राहत देते हुए 10 अक्टूबर 2025 (शुक्रवार) को राज्यभर के शासकीय/अशासकीय कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों व शासकीय प्रतिष्ठानों में कार्यरत महिला कर्मचारियों के लिए सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है।
राज्यपाल की सहमति से जारी आदेश के तहत यह अवकाश केवल महिला कर्मियों पर लागू होगा, जिससे वे करवा चौथ के पारंपरिक पर्व को पूर्ण श्रद्धा और उत्साह के साथ मना सकें।
