हल्द्वानी : ग्राम डूंगरपुर में चार साप्ताहिक जूट प्रशिक्षण शुरू हुआ

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। आज भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान और एसेंचर और निर्मला सोशल रिसर्च एंड डेवलपमेंट सोसाइटी के तत्वाधान में ग्राम डूंगरपुर हल्दूचोड़ में चार साप्ताहिक जुट हैंडीक्राफ्ट प्रशिक्षण शुरू हो गया है। प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं को जूट से बनने वाले उत्पादों की जानकारी दी जाएगी।

कार्यक्रम का संचालन निर्मला संस्था प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर हेमा बिष्ट द्वारा किया गया। निर्मला संस्था के निदेशक एस के भटनागर द्वारा सभी मुख्य अतिथि को फूल बुके देकर स्वागत किया।
भारतीय प्राथमिकता विकास संस्थान के परियोजना अधिकारी समन्वयक बालकिशन जोशी ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की।
इस अवसर पर जिला उद्योग केंद्र के पूर्व महाप्रबंधक योगेश चंद पांडे ने स्वरोजगार पर योजना योजनाओं के बारे में विस्तार में देकर आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया।
केनरा बैंक मैनेजर हिमांशु पवार ने बैंक से जुड़ी सारी योजनाओं और लोन के बारे में सभी को विस्तार में बताया।

ग्राम डूंगरपुर हल्दूचोड ग्राम प्रधान मीना भट्ट ने कहा कि सरकार महिलाओं को उत्थान के लिए लगातार प्रयास कर रही है। और तमाम स्वरोजगार कारक योजनाएं भी चलाई जा रही हैं। उन्हें महिलाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण में कर चढ़कर प्रतिभा करना चाहिए। इसके लिए प्रेरित किया। और कहां जिससे वह स्वयं का स्वरोजगार स्थापित कर सकें।

इस अवसर पर ग्राम संगठन की अध्यक्षता अंजू खोलिया, ग्राम प्रधान रुक्मणी नेगी, ग्राम दुमका बंगाल, बच्ची धर्म धरमा , ग्राम प्रधान रामलाल तुलारामपुर से ग्राम प्रधान ललित ग्राम प्रधान हेम जोशी मुख्य अतिथि मौजूद रहे। कार्यक्रम में
संस्था से हेमा बिष्ट दुष्यंत सिंह अर्पण जैन ज्योतिका सहित 90 महिलाएं उपस्थित रहे।

Breaking News