खाद्य अधिकारी का होटल साम्राज्य..HC ने सरकार और ED से जवाब मांगा..
उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने हरिद्वार के खाद्य सुरक्षा अधिकारी पर आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने संबंधी याचिका में राज्य सरकार सहित ई.डी.और अन्य पक्षकारों को नोटिस जारी कर जवाब पेश करने को कहा है।
मामले के अनुसार, हरिद्वार के यशपाल सिंह ने उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल कर कहा कि हरिद्वार के खाद्य जिलापूर्ति अधिकारी तेजबल भ्रष्ट अधिकारी हैं। इनके पास आय से अधिक संपत्ति है जो कि नौकरी के दौरान खरीदी गई है। जिसमें होटल, रेस्टोरेंट, मकान, दुकान और जमीनें शामिल हैं। इन्होंने, नैनीताल के खुर्पाताल, हल्द्वानी के तल्ली बमौरी सहित साथी के साथ खरीदा 20 करोड़ का नैनीताल के बसानी में ‘द भेल’ होटल रेस्टोरेंट भी है। याचिका में उच्च न्यायालय से खाद्य आपूर्ति अधिकारी तेजबल की आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने की जांच की मांग की है।
