हल्द्वानी – आज सोमवार को वैश्य महिला समिति का चुनाव सम्पन्न हो गए हैं। वैश्य महामभा के वरिष्ठ सदस्यों ने मंजू वाष्र्णेय को अध्यक्ष पद पर और स्नेहलता गुप्ता को महामन्त्री पद पर मनोनीत किया।
वैश्य ममाज के सभी उपस्थित लोगों ने दोनों पदाधिकारीयो पर विश्वास व्यक्त किया कि, वह वैश्य समाज के सभी घटको को साथ लेकर, महिला उत्थान एवं सामाजिक समरसता के लिए कार्य करेंगीं।
चुनाव में मुख्य रूप में सुशील अग्रकल (पप्पी) विनय लाहोटी श्रीकांत खण्डेलवाल, अध्यक्ष रामवार जायसवाल, महामंत्री, तनुज गुप्ता, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल, राजेन्द्र मुन्ना युवा अध्यक्ष अतुल जायसवाल, युवा मंत्री कपिल अग्रहरी, भवानी शंकर नीरज, सुमित केसरवानी, सुनील अग्रवाल मौजूद रहे।