काठगोदाम, सोमवार: कुमाऊं मोटर ऑनर्स यूनियन लिमिटेड (केएमयू लिमिटेड) की संचालक मंडल की बैठक में सर्वसहमति से सुरेश सिंह डसीला को अध्यक्ष और हिम्मत सिंह नयाल को अधिशासी निदेशक चुना गया। यह चुनाव सुरेश सिंह डसीला के लिए लगातार 13वीं बार और हिम्मत सिंह नयाल के लिए सातवीं बार पद पर चयन के रूप में महत्वपूर्ण है।
बैठक में मौजूद संचालकों ने बताया कि दोनों पदाधिकारियों के कार्यकाल में कर्मचारियों को समय पर वेतन, ग्रेच्युटी और भविष्य निधि का भुगतान किया गया।
केएमयू लिमिटेड, जो लंबे समय से घाटे में चल रहा था, ने पिछले वित्तीय वर्ष में लगभग एक करोड़ का लाभ अर्जित किया और नए मार्गों की मांग को भी पूरा किया।
बैठक में कमल कुमार पांडे, हेमंत शाह, सुंदर सिंह, मुकेश चंद शर्मा, हेमचंद सुयाल, कौसानी के गुसाई सिंह, रामनगर के इंदर सिंह, मनोज कथायत, रानीखेत से ललित मोहन, बागेश्वर से सुनील भंडारी, भीमताल से बद्री प्रसाद, मुक्तेश्वर से मनोज बिष्ट, अल्मोड़ा से धीरज सिंह, एवं पूरन भाकुनी सहित अन्य संचालक मौजूद रहे।
इस प्रकार, यूनियन अपनी स्थिरता की ओर एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए आगे बढ़ रही है।