डंपर एसोसिएशन ने अपनी मांगों को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

खबर शेयर करें -

नैनीताल – हल्द्वानी : आज डंपर एसोसिएशन ने उप जिलाधिकारी से मिलकर अपनी मांगों को उनके सामने रखा और ज्ञापन जिलाधिकारी के नाम से एसडीएम को सौपा है।

संगठन ने मांग की है कि गौला और नन्धौर नदियों में खनन कार्य में लगे वाहनों को निकासी वजन 108 कु0 करने हेतु माननीय उच्च न्यायालय द्वारा आदेश पारित किया गया है, परन्तु वन निगम व खनन समिति द्वारा विगत खनन सत्र में 125 कु० वजन कर दिया गया था जिस कारण केशर स्वामियों द्वारा तय रेट से कई बार रेट कम कर दिये गये थे। जिससे कि वाहन स्वामियों को काफी नुकसान उठाना पड़ा था तथा शासन द्वारा दुबारा सर्वे कराकर व घनमीटर बढ़ाने पड़े।

साथ ही यह अवगत कराया है कि सभी निकासी गेटों पर सी०सी० टी०पी० कैमरे लगवाये जाय जिससे अवैध खनन पर रोक लग सके।ज्ञापन देने वालों में संगठन के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।

Breaking News