दून कॉन्वेंट स्कूल के छात्रों ने ह्यूमैनिटी ओलंपियाड प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। गौजाजाली स्थित दून कॉन्वेंट स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सतयुग दर्शन ट्रस्ट, फरीदाबाद द्वारा आयोजित इंटरनेशनल ह्यूमैनिटी ओलंपियाड प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया।

छात्र अंश केसरवानी (8 बी ) ने प्रतियोगिता की अंकुर श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्कूल टॉपर का खिताब हासिल किया। इसके साथ ही, उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर 17वां स्थान हासिल कर टॉप 20 में अपने स्थान को भी सुनिश्चित किया।

वहीं, विद्यालय की छात्रा दीक्षा पंत (9 A) ने पुष्प श्रेणी में विद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर स्कूल टॉपर बनी।

इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में प्रधानाचार्य कृष्णा जोशी ने एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया, जिसमें विद्यार्थियों को उनके प्रमाण पत्र, मेडल और पुरस्कार भेंट किए गए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य कृष्णा जोशी, सभी शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

इस सफलतापूर्ण प्रतियोगिता ने विद्यालय की प्रतिभाओं को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

Breaking News