रात 3 बजे, कैमरों के सामने हुई मतगणना! नैनीताल पंचायत चुनाव में डीएम ने साफ किया मामला_Video

खबर शेयर करें -

उत्तराखण्ड में नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की वोटिंग मामले में जिलाधिकारी ने स्थिति साफ करते हुए बताया कि नियमावली का पालन करते हुए उन्होंने रात तीन बजे वीडियो रिकॉर्डिंग और प्रत्याशियों की उपस्थिति में मतों की गड़ना कर ली है।


गुरुवार शाम पांच बजे तक हुए जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनावों के बाद निर्वाचन के दिशानिर्देशों पर जिला प्रशासन ने रात तीन बजे मतदान कर लिया।


कड़ी सुरक्षा और कई कैमरों की निगरानी में वोटों की गिनती की गई। कुल 22 जिला पंचायत सदस्यों द्वारा किए गए वोटों की गिनती हुई।


जिलाधिकाररी और जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया से कहा कि एस.एस.पी.ने अपहरण मामले में जांच रिपोर्ट दाखिल नहीं कि है। कहा कि मतदान का समय 5 बजे खत्म हो गया था। आयोग को पूरे हालातों से अवगत कराया गया, तो वहां से दिशानिर्देशों के क्रम में पंचायत अध्यक्ष नियमावली के अनुसार निर्णय लेने को कहा गया। नियमावली में जिला निर्वाचन अधिकारी को चुनाव स्थगित या निरस्त करने का अधिकार नहीं है। बताया कि उसमें मतदान के पश्चात मतगड़ना करने का उल्लेख है।

डी.एम.के अनुसार आयोग के नियमानुसार ऑब्जर्वर की उपस्थिति में वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ काउंटिंग कराई गई। मतों के बॉक्स को सील कर स्ट्रांग रूम में रखा गया है और 18 अगस्त को उच्च न्यायालय में सुनवाई के दौरान सारी बात को रखा जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि उनकी तरफ से सभी चार प्रत्याशियों को विभिन्न माध्यमों से सूचित किया गया था। कुछ पहुंचे जिनके सामने पूरी कार्यवाही अमल में लाई गई। उन्होंने ये भी कहा कि आयोग को विस्तृत रिपोर्ट भेजी गई है।

Breaking News