हल्द्वानी : खेल निदेशालय उत्तराखण्ड, देहरादून के तत्वावधान में एवं जिला प्रशासन नैनीताल के मार्गदर्शन में, जिला खेल कार्यालय हल्द्वानी (नैनीताल) द्वारा जिला स्तरीय बैडमिंटन चयन ट्रायल का आयोजन दिनांक 25 अगस्त को किया जा रहा है। यह ट्रायल प्रातः 9:00 बजे से स्पोर्ट्स स्टेडियम, हल्द्वानी में प्रारंभ होगा।
इस प्रतियोगिता में बालिका वर्ग की अंडर-14, अंडर-17 एवं अंडर-19 श्रेणियों में ट्रायल्स आयोजित किए जाएंगे। चयनित खिलाड़ी आगामी राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे, जो कि 27 अगस्त 2025 से पौड़ी गढ़वाल में आयोजित की जाएगी।
जिला खेल अधिकारी ने बताया कि चयन ट्रायल में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को आधार कार्ड एवं जन्म प्रमाण पत्र की छायाप्रति साथ लाना अनिवार्य है। दस्तावेजों के अभाव में किसी भी खिलाड़ी को ट्रायल में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
