हल्द्वानी: अहमदाबाद से बद्रीनाथ की तीर्थ यात्रा पर निकले दिगंबर संत अंतर्मन 108 श्री प्रसन्न सागर जी महाराज का आज हल्द्वानी में भव्य स्वागत किया गया। प्रातः 4:30 बजे दीप आराधना का आयोजन किया गया, जिसमें आचार्य श्री का सानिध्य प्राप्त हुआ।

इसके बाद प्रातः 8:00 बजे, आचार्य श्री ने संसंघ से पैदल यात्रा शुरू की और रेलवे बाजार स्थित दिगंबर जैन मंदिर पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया।
जैन मंदिर में आचार्य श्री के सानिध्य में श्री जी का अभिषेक एवं शांति धारा का आयोजन किया गया। इन सभी धार्मिक अनुष्ठानों के बाद आहारचार्य संपन्न हुई।
दोपहर 2:30 बजे से गुरु पूजा, रिद्धि-सिद्धि विधान एवं आचार्य श्री का प्रवचन आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस पावन अवसर पर आचार्य श्री की उपस्थिति से परिसर में एक आध्यात्मिक वातावरण बना रहा।
