देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल ने देशभक्ति और सेना का आभार जताया, आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का संदेश दिया

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल की एक महत्वपूर्ण बैठक नगर निगम सभागार हल्द्वानी में सम्पन्न हुई, जिसमें संगठन ने देश की तीनों सेनाओं तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार का पूरा समर्थन करने का संकल्प व्यक्त किया। इस अवसर पर मेयर गजराज सिंह बिष्ट सहित दर्जा प्राप्त मंत्री डॉक्टर अनिल कपूर डब्बू, सुरेश भट्ट, दीपक मेहरा, रेनू अधिकारी, नवीन वर्मा आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक का आयोजन नवनिर्वाचित मेयर का स्वागत करने एवं संगठन की एकता व देशभक्ति का संदेश फैलाने के उद्देश्य से किया गया। इस दौरान सभी को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष हुकम सिंह कुंवर की अध्यक्षता में देशभक्ति और राष्ट्रभक्ति के गीत गाए गए, जैसे “भारत माता की जय”, “देश की सेना जिंदाबाद”, “आतंकवाद मुर्दाबाद”, “शहीदों की चिताओं पर हर हर महादेव” आदि नारों से सभा गूंज उठी।

संकल्प पत्र पढ़ते हुए संगठन ने पहलगांव में हुए कायराना आतंकी हमले की कड़ी निंदा की और शहीदों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। साथ ही, आतंकियों के खिलाफ की जा रही कार्यवाही के समर्थन में पूरे देश की सेना और सरकार के साथ खड़े रहने का संकल्प लिया। वक्ताओं ने कहा कि पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के विरुद्ध सेना व सरकार की कार्रवाई को पूरी ताकत से समर्थन देते हैं।

कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी जगमोहन चिलवाल, संरक्षक मंडल सदस्य पृथ्वी पाल रावत, प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल भट्ट, महामंत्री राज कुमार केसरवानी, महानगर अध्यक्ष अजय कृष्ण गोयल समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। सभी वक्ताओं ने कहा कि देश की सेनाएं मजबूत हैं और आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं।

अध्यक्ष हुकम सिंह कुंवर ने अपने भाषण में कहा, “हमारा संगठन हमेशा देश और समाज के हित में कार्य करता रहेगा।” कार्यक्रम के अंत में सभी ने राष्ट्रगान गाया और देशभक्ति के नारों से वातावरण को उत्साहित किया।

इस आयोजन ने देशभक्ति की भावना को मजबूत किया और आतंकवाद के विरुद्ध एकजुटता का संदेश दिया।

Breaking News