हल्द्वानी। आज ट्रांसपोर्ट नगर हलद्वानी में (देवभूमि ट्रक ऑनर्स महासंघ )कार्यालय में महासंघ के पिथौरागढ इकाई के अध्यक्ष अजय वल्दिया का स्वागत किया गया।और स्वागत समारोह में अजय बलिया द्वारा अंडरलोट के समर्थन में पूर्ण सहयोग देने की घोषणा की और पिथोरागढ़ में महासंघ द्वारा गाडियों की चेकिंग की जाएगी। और जो महासंघ का अधिकार है महासंघ इकाई अध्यक्ष बल्दिया द्वारा बोला गया कि हम किसी भी गाड़ी को रोक कर चेकिंग कर सकते हैं।
इस्का अधिकार हमे महासंघ यूनियन देती है। जो यूनियन के नियम नं०-21 पर अंकित हैहम सारे उत्तराखंड में कही पर भी व्यावसायिक ट्रक को रोक कर चेकिंग कर सकते हैं।बल्दिया द्वारा कहा गया जो भी गाड़ी हल्द्वानी से पिथोरागढ़ की तरफ जाए या पहाड़ की तरफ जाए उसमें कांटा पर्ची अनिवार्य हो बिना कांटा पर्ची के लोड गाड़ी पहाड़ पर नहीं जाए।एक मुख्य बिंदु अध्यक्ष बल्दिया द्वारा कहा गया कि जो भी दूसरे प्रदेश की गाड़िया बिना परमिट के पहाड़ पर जा रही है। उनका एक्सेल साइज ज्यादा है जो पास नहीं है। उन गाड़ियों को रोका जाएगा और उनके प्रति प्रशासन द्वारा कार्यवाही की जायेगी।
स्वागत समारोह में राकेश जोशी, भास्कर जोशी, ग्रीस मेलकानी, अजय बल्दिया, हरिश मेहता, महेंद्र बिष्ट, जगमोहन उप्रेती, वीरेंद्र लोढ़ियाल, राजेंद्र बिष्ट, राजेश नूनिया, दया किशन शर्मा और रवि बिष्ट मौजूद रहे।