नैनीताल : पूर्व दर्जा राज्य मंत्री हरीश पनेरू ने जिलाधिकारी नैनीताल से ओखलकांडा के पतलोट में हुए भीषण सड़क हादसे की उच्चस्त्रीय जांच की मांग की है। यहां आपको बताते चलें बीते दिनों जनपद नैनीताल के ओखलकांडा में बीते दिनों पतलोट में एक सवारी से भरी जीप गहरी खाई में गिर गई, इस भीषण हादसे में कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी।
वहीं अब इस मामले में हरीश पनेरु ने हादसे वाली सड़क की जर्जर हालत को लेकर बड़े सवाल उठाये साथ ही संबंधित विभाग पर संगीन आरोप लगाते हुए कहा कि पतलोट को जाने वाली सड़क ठीक करने की जिम्मेदार पी डब्लू डी विभाग को बार बार जानकारी देने के बाद भी विभाग नहीं जागा।
इसलिए इस दुखद हादसे के लिए उक्त जिम्मेदार अधिकारी दोषी हैं। इस धटना के बाद ग्रामीण क्षेत्र जनता एवं मेरे द्वारा पोस्टमॉर्टम स्थल पर पोस्टमार्टम करने से पहले रात्रि में लगभग ११ बजे सड़क हादसे कारण बताओ पूरी भीमताल विधानसभा क्षेत्र की खराब सड़कों जो की विशेषताओं से जानलेवा है उन्हें तत्काल ठीक करने, डाल कन्या स्वास्थ्य केंद्र में सारी सुविधाएं देने मृतको के आश्रितों को चार चार लाख मुआवज़ा देने का लिखित समझौता पत्र अधिकारियों को मौके पर दिया गया था तब जाकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही में ग्रामीणों ने सहयोग किया था।
मौके पर मौजूद उप जिलाधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकार से सवाल किया गया लेकिन अधिकारियों ने तत्काल घटना का कारण बताने से मना कर दिया तथा आक्रोशित ग्रामीण जनों को विश्वास दिलाया कि जल्द ही घटना के कारणो की जांच कर सामने लाया जाएगा।
लेकिन आज 3 दिन बीत जाने के बाद भी ग्रामीण जनता में घटना को लेकर तरह-तरह की बातें हो रही हैं कि आखिर इतनी बड़ी घटना कैसे हो सकती है क्योंकि उक्त गाड़ी का चालक कोई भी मदिरापान का सेवन नहीं करता था।
इस बात की चर्चा चोरों पर है कि किसी वाहन को पास देते समय उक्त दुर्घटना हुई। हरीश पानेरु ने निवेदन किया है की उक्त घटना के उच्च स्तरीय जांच कर कर ग्रामीण जनों में फैली भ्रांतियां को दूर करते हुए घटना के दोषियों पीडब्ल्यूडी विभाग एवं जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए ।