हल्द्वानी से दुखद खबर सामने आ रही है। यहां फतेहपुर क्षेत्र से बावन डांट के पास रपटे के तेज बहाव में बहने से युवक की दर्दनाक मौत हो गयी है।
घटना की सूचना पर सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जानकारी देते हुए सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई ने बताया कि ललित पालीवाल पुत्र स्व रामदत्त पालीवाल मल्ला फतेहपुर उम्र 38 वर्ष की रपटे में बहने से मृत्यु हुई है। घटना स्थल से 400 मीटर दूर पुलिस और अग्निशमन के द्वारा ईसाईं नगर के पास शव बरामद किया जा चुका है। पंचायत नामा की कार्यवाही की जा रही है।
वहीं रपटे में बहे युवक ललित की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया है।