दिवंगत आरक्षी देवेंद्र भंडारी के परिवार को 01 करोड़ रुपये की बीमा राशि सौंपी

खबर शेयर करें -


पुलिस महानिरीक्षक डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने दिवंगत आरक्षी देवेंद्र भंडारी के परिवार को 01 करोड़ रुपये की दुर्घटना बीमा राशि सौंपी

हल्द्वानी, : कुमाऊं पुलिस परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने आज पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के सौजन्य से कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में दिवंगत आरक्षी देवेंद्र भंडारी के आश्रितजन को 01 करोड़ रुपये की दुर्घटना बीमा राशि सौंपी। यह राशि आरक्षी भंडारी की ड्यूटी के दौरान हुई दुर्घटना में उनके आकस्मिक निधन के बाद उनके परिवार को प्रदान की गई है।

देवेंद्र भंडारी जनपद अल्मोड़ा के थाना भतरौजखान में तैनात थे। दिनांक 08 मई 2024 को ड्यूटी के दौरान एक सड़क हादसे में उनका आकस्मिक निधन हो गया था। इस दुखद घटना के बाद उनके परिवार की आर्थिक मदद के लिए यह बीमा राशि प्रदान की गई है।

इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा देवेंद्र पींचा, पंजाब नेशनल बैंक के डिप्टी सर्किल हेड संजीव पुरोहित, चीफ मैनेजर मार्केटिंग साहिल सेठ और मार्केटिंग मैनेजर संजय सिंह खत्री भी मौजूद रहे।

डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने इस मौके पर दिवंगत आरक्षी की सेवाओं को याद करते हुए उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की और कहा कि पुलिस बल हमेशा अपने जवानों और उनके परिवारों के साथ खड़ा रहेगा।

Breaking News